अम्फान की वजह से बंगाल में अबतक 80 की मौत, ममता बोलीं- ऐसी तबाही कभी नहीं देखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में रहेंगे और चक्रवात अम्फान की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. इससे पहले ममता बनर्जी ने मीडिया से बात की और राज्य के हालात के बारे में बताया.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (पीटीआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (पीटीआई)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

  • चक्रवात अम्फान पर ममता बनर्जी का बयान
  • राज्य को हुआ बड़ा नुकसान, भरपाई में लगेगा वक्त

चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में भारी नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नुकसान का जायजा लेने के लिए आज पश्चिम बंगाल में होंगे. इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बात की और उन्होंने राज्य का हाल बताया. ममता बनर्जी बोलीं कि हम एक साथ तीन संकट को झेल रहे हैं, राज्य को काफी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई में वक्त लगेगा. शुक्रवार सुबह तक राज्य में अम्फान तूफान की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है.

Advertisement

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान तूफान के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें फोन किया था, वह काफी चिंता में हैं. आज जब प्रधानमंत्री आएंगे, तो हम उन्हें पूरे हालात की जानकारी देंगे. इसके अलावा हम साउथ 24 परगना में लोगों से मुलाकात भी करेंगे.

राहत बचाव कार्य की जानकारी देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हमने करीब 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है, लेकिन तूफान का असर कोलकाता से नादिया तक देखने को मिला है. ममता ने बताया कि क्षेत्र के करीब 60 फीसदी लोग प्रभावित हुए हैं, नुकसान का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है.

पीएम मोदी के बंगाल दौरे की कवरेज के लिए क्लिक करें...

ममता बनर्जी ने बताया कि उन्हें देर रात ही पीएम के कार्यक्रम की जानकारी मिली, जिसके बाद अब वह यहां के हालात देखेंगे. सीएम ने बताया कि ऐसी तबाही उन्होंने कभी नहीं देखी.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, मुख्यमंत्री के साथ मिलकर प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे करेंगे.

पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात अम्फान तूफान की वजह से 80 लोगों की मौत हुई है, जबकि कोलकाता समेत कई शहरों में काफी नुकसान पहुंचा है. पेड़ से लेकर घर, खंबे और निजी वाहन काफी बर्बादी हुई है और एक अनुमान के मुताबिक, राज्यों को एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement