पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी शुक्रवार को दूसरी बार शपथ ग्रहण की. दोपहर करीब पौने एक बजे ममता बनर्जी ने ईश्वर और अल्लाह के नाम पर सीएम पद की शपथ ली. उनके अलावा 41 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ली.
ममता ने गुरुवार को राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात करके शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों की लिस्ट सौंपी थी. नए मंत्रिमंडल में पूर्व भारतीय क्रिक्रेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चटर्जी जैसे कुल 17 नए चेहरे भी शामिल हैं.
तस्वीरों में देखें, ममता बनर्जी का राजनीतिक सफर
मालदा से नहीं कोई मंत्री
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'मैंने माननीय राज्यपाल को मंत्रियों की लिस्ट सौंपी है. कुल 42 लोग शपथ लेंगे. मालदा को छोड़कर सभी जिलों, जाति, धर्म को प्रतिनिधित्व दिया गया है. मालदा में हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. इन 42 लोगों में कुछ नए चेहरे हैं.'
लालू बोले- सब मोदी सरकार के खिलाफ
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बंगाल के लोगों के लिए ये बड़ा दिन है. सभी मुख्यमंत्री मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ हैं, इसीलिए सब एकजुट हुए हैं.
राज्य बीजेपी के नेता नहीं हुए शामिल
पश्चिम बंगाल में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने पहले ही ऐलान किया था कि राज्य बीजेपी ममता के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बीजेपी पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेगी. सीपीएम गठबंधन ने भी शपथ ग्रहण बायकॉट करने का फैसला लिया.
ब्रजेश मिश्र