देश की सबसे गरीब मुख्‍यमंत्री हैं ममता बनर्जी, जानें कितना कमाते हैं आपके CM

विकास और सुशासन के मामले में देश के मुख्‍यमंत्रियों की सूची तो आपने देखी ही होगी. लेकिन क्‍या आपको पता है वेतन के मामले में आपके सीएम कौन से पायदान पर हैं. सैलरी के आधार पर ममता बनर्जी देश की सबसे गरीब सीएम हैं, जबकि प्रकाश सिंह बादल इस सूची में सबसे अमीर मुख्‍यमंत्री हैं.

Advertisement
ममता बनर्जी ममता बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

विकास और सुशासन के मामले में देश के मुख्‍यमंत्रियों की सूची तो आपने देखी ही होगी. लेकिन क्‍या आपको पता है वेतन के मामले में आपके सीएम कौन से पायदान पर हैं. पेचेक इंडिया (paycheck india) की ओर से जारी मुख्‍यमंत्रियों की सैलरी के आधार पर ममता बनर्जी देश की सबसे गरीब सीएम हैं, जबकि प्रकाश सिंह बादल इस सूची में सबसे अमीर मुख्‍यमंत्री हैं.

Advertisement

आईआईएम-अहमदाबाद के रिसर्च इनिशिएटिव पेचेक इंडिया के अनुसार, 96 हजार सालाना वेतन लेने वाली ममता बनर्जी देश की सबसे गरीब मुख्‍यमंत्री हैं. जबकि प्रकाश सिंह बादल 12 लाख सालाना वेतन के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं. इतना ही नहीं तमिलनाडु की सीएम जयललिता सिर्फ 1 रुपये की टोकन सैलरी घर ले जाती हैं.

इस शोध के प्रमुख आईआईएम-अहमदाबाद के फैकल्‍टी मेंबर बिजु वारकेय हैं, जबकि इसका टेक्‍नीकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एम्‍सटरडम की एक एनजीओ वेजइंडिकेटर फाउंडेशन की देखरेख में है.

बहरहाल, मुख्‍यमंत्रियों की इस सूची के अनुसार गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी 7,02,260 रुपये सालाना वेतन के साथ छठे स्‍थान पर हैं. जबकि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार 11,94,000 रुपये सालाना वेतन के साथ सूची में दूसरे सबसे अमीर मुख्‍यमंत्री हैं. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सूची में 13वें पायदान पर हैं.

Advertisement

इस सूची में अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नबम तुकी, केरल के ओमान चांडी, ओडिशा के नवीन पटनायक, यूपी के अखिलेश यादव और उत्तराखंड के सीएम विजय बहुगुणा के वेतन की जानकारी नहीं है.

कौन से मुख्‍यमंत्री का कितना है सालाना वेतन-

1. प्रकाश सिंह बादल (पंजाब)- 12,00,000 रुपये
2. नीतीश कुमार (बिहार)- 11,94,000 रुपये
3. तरुण गोगोई (असम)- 9,96,000 रुपये
4. उमर अब्‍दुल्‍ला (जम्‍मू और कश्‍मीर)- 8,40,000 रुपये
4. लाल थान्‍हावला (मिजोरम)- 8,40,000 रुपये
5. वीरभद्र सिंह (हिमाचल प्रदेश)- 7,80,000 रुपये
6. नरेंद्र मोदी (गुजरात)- 7,02,260 रुपये
7. पृथ्‍वीराज चौहान (महाराष्‍ट्र)- 6,84,000 रुपये
8. शिवराज सिंह चौहान (मध्‍य प्रदेश)- 6,00,000 रुपये
8. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (हरियाणा)- 6,00,000 रुपये
8. पवन कुमार चामलिंग (सिक्किम)- 6,00,000 रुपये
9. सिद्धरमैया (कर्नाटक)- 3,60,000 रुपये
9. रमन सिंह (छत्तीसगढ़)- 3,60,000 रुपये
10. वसुंधरा राजे (राजस्‍थान)- 3,00,000 रुपये
11. मुकुल संगमा (मेघालय)- 2,76,000 रुपये
11. ओकरम इबोबी सिंह (मणिपुर)- 2,76,000 रुपये
12. नेइफियू रियो (नागालैंड)- 2,64,000 रुपये
13. मनोहर पार्रिकर (गोवा)- 2,40,000 रुपये
13. अरविंद केजरीवाल (नई दिल्‍ली)- 2,40,000 रुपये
14. किरण कुमार रेड्डी (आंध्र प्रदेश)- 1,92,000 रुपये
15. हेमंत सोरेन (झारखंड)- 1,14,000 रुपये
16. माणिक सरकार (त्रिपुरा)- 1,10,000 रुपये
17. ममता बनर्जी (पश्‍चिम बंगाल)- 96,000 रुपये
18. जे. जयललिता (तमिलनाडु)- 1 रुपया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement