PM मोदी पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया. ममता बनर्जी ने राज्य को मिल रही केंद्रीय सहायता और बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया. ममता बनर्जी ने राज्य को मिल रही केंद्रीय सहायता और बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

जमकर बरसीं ममता

कोलकाता में राज्य सचिवालय में अपने मंत्रियों के साथ एक प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र पर जमकर बरसीं. ममता ने कहा कि कोलकाता में प्रधानमंत्री के दौरे में जिस बड़े आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी उनमें से अधिकांश वास्तविकता में मिले ही नहीं.

रेल मंत्री बंगाल दौरे पर

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पड़ोसी राज्य बिहार के लिए सवा लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी का केंद्र पर ये हमला ऐसे वक्त में आया है जब रेल मंत्री सुरेश प्रभु बंगाल के दौरे पर हैं.

घोषणाएं केवल मीडिया के लिए

ममता बनर्जी ने कहा- 'मैं राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति से काफी निराश हूं. केंद्र सरकार झूठा दिलासा देती रहती है कि वे इनकी बेहतरी के लिए पैसे दे रहे हैं. मीडिया इन घोषणाओं पर काफी खुश हो जाता है लेकिन ये सारे वादे सारे दावे असल में सामने नहीं आ पाते.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement