कर्नाटक में बनेगी कांग्रेस की सरकार, BJP कहीं नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन ने आगे कहा, 'सीएम सिद्धारमैया ने कर्नाटक में जो वादे किए थे उन सब को पूरा किया है. हमारी पूरी तैयारी है.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल) मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल)

रणविजय सिंह / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कर्नाटक में 12 मई को मतदान होगा और मतगणना 15 मई को होगी. कनार्टक चुनाव पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि, 'कर्नाटक में हमारी सरकार ने विकास किया है. वहां हमने जमीन पर काम किया है. हमारी सरकार बनेगी.'

मल्लिकार्जुन ने आगे कहा, 'सीएम सिद्धारमैया ने कर्नाटक में जो वादे किए थे उन सब को पूरा किया है. हमारी पूरी तैयारी है. जनता हमारे साथ है इसलिए दोबारा भी सिद्धारमैया के नेतृत्व में हमारी सरकार बनेगी.'

Advertisement

कर्नाटक में बीजेपी की लहर के अनंत कुमार के दावे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'बीजेपी वहां कहीं नहीं है. बीजेपी कुछ नहीं कर पाएगी. इसलिए उनके दावे में कोई दम नहीं है. दावा तो कोई भी कर सकता है. मगर धर्म के नाम पर चुनाव नहीं जीते जाते. बीजेपी इसी कोशिश में लगी हुई है. लेकिन जनता विकास के नाम पर काम के नाम पर वोट देगी. बीजेपी को सबक सिखाएगी.'  

बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय के के ट्वीट को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा, 'चुनाव आयोग को नोटिस लेना चाहिए कि किस तरह से अमित मालवीय ने चुनाव की तारीखें पहले से घोषित कर दी. पहले से उनको पता थीं. यह कहीं न कहीं फिक्सिंग लगती है. हम जानना चाहते हैं कि चुनाव की तारीखें लीक कैसे हुई. पहले से उन तक कैसे पहुंची. हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता बनाए रखेगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement