मल्ल‍िका शेरावत ने दी प्रियंका चोपड़ा को चुनौती

प्रियंका चोपड़ा ने भले ही ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ और ‘मैडमजी’ की समानता को सिरे से खारिज कर दिया हो लेकिन ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में अनोखी देवी का किरदार निभा रहीं मलिका शेरावत का मानना है कि यह दोनों फिल्में एक दूसरे से अलग ना होकर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

Advertisement
म‍ल्ल‍िका शेरावत म‍ल्ल‍िका शेरावत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:33 AM IST

प्रियंका चोपड़ा ने भले ही ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ और ‘मैडमजी’ की समानता को सिरे से खारिज कर दिया हो लेकिन ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में अनोखी देवी का किरदार निभा रहीं मल्ल‍िका शेरावत का मानना है कि यह दोनों फिल्में एक दूसरे से अलग ना होकर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

इस बात को साबित करते हुए मल्ल‍िका कहती हैं, ''डर्टी पॉलिटिक्स एक आम औरत की कहानी है जो सत्ता की लालच में भ्रष्ट हो जाती है. इसमें एक आम औरत को केंद्र में रखा गया है क्योंकि मेरा मानना है कि ज़रूरी नहीं आम औरत घर में बैठकर सिर्फ चूल्हा चौका ही करे. उसकी भी महत्वाकांक्षाएं हो सकती हैं. रही बात ‘मैडम जी’ के साथ ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ की समानता पर तो यह दोनों फिल्में एक ही रिंग में खड़ी हैं. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों को अधिक प्रभावित करती है लेकिन आप इस बात से भी इनकार नहीं कर सकते कि ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मल्ल‍िका शेरावत और उसका सेक्स अपील है. यह एक लड़ाई है जिसमें मैं साबित कर दूंगी कि ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ की असली ‘मैडमजी’ मैं ही हूं."

Advertisement

निर्देशक के.सी. बोकाड़िया के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ 13 फरवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement