कुछ दिनों पहले तक जो मलेरिया डेंगू और चिकनगुनिया के सामने बौना लग रहा था उसी मलेरिया के बढ़ते मामलों ने अब बाकी दोनों बीमारियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक मलेरिया ने दोहरा शतक लगाते हुए 225 का आंकड़ा छू लिया है. सोमवार को एमसीडी ने वर्षा जनित बीमारियों का हफ्ते भर का डाटा रिलीज किया. जिसके मुताबिक बीते हफ्ते मलेरिया के कुल 48 नए मामले सामने आए. जिसके बाद मलेरिया के कुल मामले बढ़कर 225 हो गए. इनमें से 120 मामले दिल्ली के तो वहीं 105 मामले अन्य राज्यों के हैं.
इसके अलावा दिल्ली में चिकनगुनिया के मामले भी बढ़कर 183 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से अकेले दिल्ली में 122 मामले हैं तो वहीं 61 मामले दिल्ली के बाहर से आए मरीजों के हैं. आप जान कर हैरान होंगे कि बीते साल 14 जुलाई तक दिल्ली में चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया था.
दिल्ली के सामने तीसरा सबसे बड़ा खतरा है डेंगू का डंक . दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 41 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 150 तक पहुंच गए हैं. इनमें से 77 मामले दिल्ली के तो वहीं 73 अन्य राज्यों के हैं.
58 हजार से ज्यादा घरों में मिली ब्रीडिंग
एमसीडी के मुताबिक 58,753 घरों में अब तक ब्रीडिंग मिली है और अबतक 59,476 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा 5954 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
रवीश पाल सिंह