मलाला ने ब्रिटिश स्कूल परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये

पाकिस्तान में वर्ष 2012 में तालिबान के हमले में बाल-बाल बची और सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली पाकिस्तान की किशोरी मलाला यूसुफजई ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्कूल परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं.

Advertisement
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई

aajtak.in

  • लंदन,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

पाकिस्तान में वर्ष 2012 में तालिबान के हमले में बाल-बाल बची और सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली पाकिस्तान की किशोरी मलाला यूसुफजई ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्कूल परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं.



मलाला के पिता जियाउददीन यूसुफजई ने ट्वीट किया कि उनकी बेटी मलाला का पढाई में समर्पण सफल रहा और 18 साल की मलाला ने अपने ओ लेवल परीक्षाओं में छह सर्वाधिक संभव ए प्लस ग्रेड तथा चार दूसरा सर्वाधिक ए ग्रेड प्राप्त किया.

यूसुफजई ने लिखा, ‘मेरी पत्नी तूर पेकई और मुझे छह ए प्लस और चार ए (ग्रेड) पाने वाली मलाला पर गर्व है।’ तालिबान ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में उनके शासन के बारे में डायरी लिखने वाली मलाला को गोली मार दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement