जब टैटू दिखाने के लिए इंस्‍टाग्राम पर मलाइका ने पोस्‍ट की बोल्ड तस्‍वीर

बॉलीवुड की 'हॉटेस्‍ट वोमैन' मलाइका अरोड़ा खान ने इंस्‍टग्राम पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट करके तहलका मचा दिया है. इस बेहद सेक्‍सी तस्‍वीर को देख हर कोई मुग्‍ध हो रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

बॉलीवुड की 'हॉटेस्‍ट वोमैन' मलाइका अरोड़ा खान ने इंस्‍टग्राम पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट करके तहलका मचा दिया है. इस बेहद सेक्‍सी तस्‍वीर को देख हर कोई मुग्‍ध हो रहा है.

तस्‍वीर में दिख रहा है कि मलाइका ने एक स्‍ट्रैपलेस स्विमसूट पहना है. उन्‍होंने ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तस्‍वीर पोस्‍ट की है. तस्‍वीर में उनकी सीधी कलाई में एक टैटू भी बना हुआ है. 40 साल की इस अभिनेत्री की ताजा तस्‍वीर देखकर कोई भी इन्‍हें अपना दिल दे बैठे!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement