सीबीआई हिरासत में माकपा नेता जयरंजन

केरल की एक अदालत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कतिरूर में कार्यकर्ता रहे मनोज की हत्या के मामले में मंगलवार को माकपा नेता पी. जयरंजन को पूछताछ के लिए तीन दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. इस मामले में थालास्सेरी की प्रमुख सत्र अदालत ने कन्नूर जेल के अधीक्षक को निर्देश दिया कि जयरंजन से सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए जेल में सभी आवश्यक इंतजाम करें.

Advertisement
आरएसएस कार्यकर्ता मर्डर केस में होगी पूछताछ आरएसएस कार्यकर्ता मर्डर केस में होगी पूछताछ

मुकेश कुमार / IANS

  • कन्नूर ,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

केरल की एक अदालत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कतिरूर में कार्यकर्ता रहे मनोज की हत्या के मामले में मंगलवार को माकपा नेता पी. जयरंजन को पूछताछ के लिए तीन दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. इस मामले में थालास्सेरी की प्रमुख सत्र अदालत ने कन्नूर जेल के अधीक्षक को निर्देश दिया कि जयरंजन से सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए जेल में सभी आवश्यक इंतजाम करें.

जानकारी के मुताबिक, यह पूछताछ बुधवार से शुरू होगी, जो तीन दिन चलेगी. जयरंजन दिल के मरीज हैं. कोझिकोड के अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. विगत 12 फरवरी को इस मामले में समर्पण के बाद सत्र अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा था. समर्पण के तुरंत बाद अदालत ने उन्हें कन्नूर जेल भेज भेज दिया था, लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें स्थानीय अस्पताल भेजा गया.

विगत 17 फरवरी से ही सीबीआई जयरंजन से पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत लेने की अनुमति की गुहार अदालत से लगा रही थी. जयरंजन माकपा के पूर्व जिला सचिव हैं. सीबीआई ने उन पर हत्या की साजिश रचने के लिए गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धारा 18 के तहत आरोपित किया था. सीबीआई ने कहा था कि वह इस मामले में 25वें अभियुक्त हैं. मनोज की हत्या की साजिशकर्ता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement