कश्मीर में टला बड़ा हादसा, सुरक्षा बलों ने बरामद किया IED

कश्मीर में रविवार को हमले के मंसूबे के साथ लगाए गए विस्फोटक को सुरक्षा बलों ने बरामद किया जिससे एक बड़ी घटना टल गई.

Advertisement
सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया है (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया है (फाइल फोटो-PTI)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

  • सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया
  • घाटी में विस्फोटक मिलने से हादसा टला

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सशस्त्र बलों का अभियान जारी है. लिहाजा, सुरक्षाबलों को रोज-ब-रोज आतंकी खतरों का सामना करना पड़ता है. कई बार आतंकी घात लगाकर हमला करते हैं तो कई बार विस्फोटक के जरिये सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं.

कश्मीर में रविवार को हमले के मंसूबे के साथ लगाए गए विस्फोटक को सुरक्षा बलों ने बरामद किया जिससे एक बड़ी घटना टल गई. रविवार देर रात मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक आईईडी बरामद किया जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई.

Advertisement

आईईडी बरामद

एक सीनियर अफसर ने बताया कि आतंकवादियों ने आईईडी को बडगाम जिले के हरदु दलवान गांव के पास एक पुल के नीचे लगाया था. यह पुल तुजान और हरदु दलवान गांव को जोड़ता है. आईईडी बरामद किए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस अफसर और दो जवान शहीद

इस बीच, सोमवार को जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और 2 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. हमले के बाद आतंकी फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement