एप्पल के एप स्टोर पर अटैक एप्पल ने हटाए इंफेक्टेड एप, डेटा लीक होने का खतरा

एप्पल का एप स्टोर सबसे सेफ एप स्टोर माना जाता है लेकिन चीन के बने कुछ एप्स से इन दिनों इन पर हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है. एप स्टोर के कुछ एप खतरनाक वायरस से इंफेक्टेड पाए गए हैं.

Advertisement
Representative Image Representative Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

एप्पल का एप स्टोर सबसे सेफ एप स्टोर माना जाता है लेकिन चीन के बने कुछ एप्स से इन दिनों इन पर हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है. एप स्टोर के कुछ एप खतरनाक वायरस से इंफेक्टेड पाए गए हैं. सिक्योरिटी को लेकर इस स्टोर पर पहली बार इतनी बड़ी खामी देखी गई है.
 
अलीबाबा मोबाइल सिक्योरिटी की रिसर्च टीम के मुताबिक, एप्पल के वायरस इंफेक्टेड एप डेवलपर टूलकिट के जरिए एप डेवलपर्स से यह इंफेक्टेड एप बनवाया गया. हालांकि डेवलपर्स को इस बात की खबर नहीं थी कि वे जिस डेवलपर टूलकिट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह खतरनाक है.

अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी कंपनी पैलो ऑल्टो नेटवर्क के मुताबिक, इस साइबर अटैक में तीन दर्जन से भी ज्यादा एप को नुकसान हुआ है. ये वायरस इंफेक्टेड एप यूजर की पर्सनल जानकारी सहित डिवाइस की जानकारी भी फेक अलर्ट द्वारा हैकरों तक पहुंचा सकती हैं.

इस घटना के बाद एप्पल ने आनफानन में एप स्टोर से वो तमाम एप हटाने शुरू किए, जिनके सोर्स के बारे में जानकारी नहीं थी. एप्पल ने यह भी खुलासा किया कि एप स्टोर के दर्जनों एप XCodeGhost नाम के वायरस से इंफेक्टेड थे.

एप्पल के प्रवक्ता क्रिस्टिन ने बताया कि कंपनी की ओर से एप स्टोर से वायरस इंफेक्टेड तमाम एप हटा दिए गए हैं. उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि एप्पल अग एप डेवलपर्स के साथ मिलकर कुछ ऐसा तरीका सुनिश्चित कर रही जिससे हैकर्स आइंदा XCodeGhost के जरिए एप स्टोर पर अटैक न कर सकें.

यह तो खैर आगे की बात है. लेकिन अभी के लिए बड़ा सवाल यह है कि अभी तक इन एप्स ने कितने लोगों का डेटा चुरा लिया होगा. मुमकिन है कि आने वाले दिनों में हैकर्स उन लोगों की जानकारियों को इंटरनेट पर डाल दें या उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर दें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement