मैथिली मिश्रा सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में 99 फीसदी मार्क्स लाकर ऑल इंडिया में दूसरे नंबर की टॉपर बनी हैं. हालांकि मैथिली सिर्फ 1 नंबर से पहला स्थान पाने में पीछे रह गईं.
मैथिली ने 500 में से 495 नंबर हासिल किए हैं. उनके नंबर सुनेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. मैथिली को इतिहास और इक्नॉमिक्स में 100 में से 100 नंबर मिले हैं. मैथिली के माता-पिता दोनों सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं.
आगे चलकर मैथिली का सपना आईएएस अधिकारी बनने का है. मैथली का कहना है कि वो पॉलिटिक्ल साइंस में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहती है. यही नहीं वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएसआर कॉलेज में पढ़ना चाहती हैं.
अपनी सफलता का श्रेय अपनी टीचर्स को देने वाली मैथिली ने कभी ट्यूशन नहीं लिया. मैथिली नर्सरी से एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा में ही पढ़ाई कर रही हैं. मैथिली को नॉवल पढ़ना और पेंटिंग करना बेहद पसंद है.
aajtak.in