दिल्ली: तुर्कमान गेट रोडरेज केस का मुख्य आरोपी अमीनुद्दीन गिरफ्तार

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में शाहनवाज नाम के शख्स को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अमीनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में शाहनवाज नाम के शख्स को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अमीनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, अमीनुद्दीन उर्फ अमीन पहलवान के ख‍िलाफ पहले से 17 मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

गौरतलब है कि दिल्ली में रोडरेज की वजह से उपजे विवाद ने 38 वर्षीय शाहनवाज की जान ले ली. पांच लोगों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. शाहनवाज रविवार की रात अपने दोनों बेटों के साथ मोटरसाइकिल द्वारा लौट रहा था. तभी दरियागंज में तुर्कमान गेट के पास उसकी मोटरसाइकिल में एक कार चालक ने टक्कर मार दी.

Advertisement

घटना रविवार रात 11.30 बजे के आसपास हुई. शाहनवाज माता सुंदरी रोड पर बिजली की दुकान चलाता था, जबकि उसके माता-पिता तुर्कमान गेट के पास पुराने घर में रहते हैं.

वारदात के कुछ समय बाद से ही उसके परिजन और रिश्तेदारों ने इकट्ठा होकर अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कुछ वाहनों में भी आग लगा दी. इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी.

हत्यारों का हमसे संबंध नहीं, झूठ फैला रही BJP: AAP
दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास हुए रोड रेज हादसे में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सवाल उठाए हैं. AAP ने कहा कि उसका हत्यारों से कोई लेना-देना नहीं है और बीजेपी इस बारे में झूठ फैला रही है.

Advertisement

प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और दिल्ली पुलिस को निशाने पर लिया. AAP नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर लाशों पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि हत्यारों का AAP से संबंध होने के बारे में बीजेपी झूठ फैला रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी इस दुष्प्रचार पर बीजेपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement