लश्कर का नया चीफ बना महमूद, इस्माइल की मौत का बदले लेने की दी धमकी

डीजीपी एसपी वैद ने चुटकी लेते हुए कहा था, 'सुना है लश्कर में कमांडर की वेकेंसी खाली है और कोई ज्वाइन नहीं करना चाहता'.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अशरफ वानी

  • श्रीनगर ,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर डीजीपी के चुटकी भरे बयान के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा ने महमूद शाह को नया चीफ बनाया है. लश्कर के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने महमूद के नाम का ऐलान किया.

साथ ही अब्दुल्ला ने ये भी बताया कि अबु इस्माइल लश्कर का चीफ नहीं था, बल्कि वो कमांडर था. अब्दुल्ला ने अबु इस्माइल की मौत का बदला लेने की चेतावनी भी दी.

Advertisement

इंडिया टुडे को भेजे गए ई-मेल में लश्कर प्रवक्ता ने कहा, 'हम जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी एसपी वैद को सूचित करना चाहते हैं कि भारतीय सुरक्षाबल हमारी व्यवस्था समझ नहीं पाएंगे. हमारे यहां पद नहीं, काम अहम होता है'.

लश्कर प्रवक्ता ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि जल्द ही अबु इस्माइल की मौत का गुस्सा सामने आएगा.

इतना ही नहीं, उसने ये भी दावा किया, 'कश्मीर के नौजवान लश्कर-ए तैयबा में शामिल हो रहे हैं'.

डीजीपी ने दिया था ये बयान

हाल ही में डीजीपी एसपी वैद ने चुटकी लेते हुए कहा था, 'सुना है लश्कर में कमांडर की वेकेंसी खाली है और कोई ज्वाइन नहीं करना चाहता'.

अबु इस्माइल को इसी महीने श्रीनगर के नौगाम में एनकाउंटर में ढेर किया गया था. उसके ऊपर अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला करने का भी आरोप था. अबु इस्माइल की मौत के बाद से ही लश्कर के नए लीडर को चर्चा चल रही थी.

Advertisement

अबु इस्माइल के मारे जाने के बाद लश्कर ए तैयबा ने जीनत उल इस्लाम को नया कमांडर चुना था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, जीनत दक्षिणी कश्मीर के शोपियां स्थित सुगन जानीपुरा का रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement