महिंद्रा की नई एसयूवी का नाम S101 नहीं बल्कि XUV100 होगा!

महिंद्रा की बहुचर्चित कॉम्पैक्ट एसयूवी S101 का आधिकारिक नाम XUV100 रखा जा सकता है. खबर है कि महिंद्रा ने XUV100 के नाम से डोमेन भी बुक करा लिया है. यह एसयूवी इस साल के आखिर तक भारत में लॉन्च हो सकती है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

महिंद्रा की बहुचर्चित कॉम्पैक्ट एसयूवी S101 का आधिकारिक नाम XUV100 रखा जा सकता है. खबर है कि महिंद्रा ने XUV100 के नाम से डोमेन भी बुक करा लिया है. यह एसयूवी इस साल के आखिर तक भारत में लॉन्च हो सकती है.

गौरतलब है कि महिंद्रा ने अपनी पहली एसयूवी का नाम XUV500 रखा था जिसके बाद अब नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम भी XUV100 होने की उम्मीद है.

इस एसयूवी में ग्राउंड ग्राउंड क्लीयरेंस XUV500 के मुकाबले ज्यादा होगा. नई एसयूवी दो इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल और 3 सिलिंडर के साथ 1.5 लीटर डीजल के साथ लॉन्च हो सकती है. खबरों के मुताबिक ट्रांसमिशन में 5 स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल हो सकता है. हालांकि महिंद्रा की तरफ से अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है.

महिंद्रा की नई एसयूवी का डिजाइन भी XUV500 से मिलता जुलता ही होगा. इस एसयूवी में भी XUV500 जैसे फीचर्स मिलने की खबर है. जिनमें प्रोजेक्टर हेड लाइट्स, आउटसाइड रियर व्यू मिरर, 15 इंच व्हील्स और शॉर्ट ऑवर हैंग्स जैसे फीचर्स शामिल होंगे. महिंद्रा की इस एसयूवी को बाजार में जल्द आने वाली Renault Kwid एसयूवी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement