बेटी को किस करते हुए माही विज ने शेयर की फोटो, तारा ने दिए क्यूट एक्सप्रेशन

माही ने हाल में ही इंटरनेट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वे अपनी बेटी तारा को किस करते हुए नजर आ रही हैं. ये फोटो इंटरनेट पर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि इसमें उनकी बेटी का रिएक्शन बड़ा क्यूट है. लोग उनकी बेटी के रिएक्शन पर खूब प्यार जता रहे हैं.

Advertisement
बेटी संग माही बेटी संग माही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और फिर उसके बाद अनलॉक पीरियड के दौरान मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री का काम बंद है. शूट पर जाने वाले टीवी सेलेब्स भी घर में हैं. इस बीच, उनकी एक्टिविटी सोशल मीडिया पर दिख रही है. कोई फैमिली के साथ दिख रहा है तो कोई अपने एक्सरसाइज, कुकिंग आदि की फोटोज-वीडियो शेयर कर रहा है. इस बीच टीवी सेलेब माही विज ने अपनी बेटी तारा के साथ एक फोटो शेयर की है जिसकी उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

माही विज अपने पति एक्टर जय भानुशाली और बेटी तारा के साथ वक्त बिता कर काफी खुश हैं. बता दें कि पिछले साल अगस्त में ही उनके घर ये नया मेहमान आया था, इसके बाद से ही फैमिली बेबी के साथ खूब टाइम एंजॉय कर रही है. माही विज अपनी बेबी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहती हैं.

माही ने हाल में ही इंटरनेट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वे अपनी बेटी तारा को किस करते हुए नजर आ रही हैं. ये फोटो इंटरनेट पर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि इसमें उनकी बेटी का रिएक्शन बड़ा क्यूट है. लोग उनकी बेटी के रिएक्शन पर खूब प्यार जता रहे हैं.

क्या नागिन 5 में लीड रोल प्ले करेंगे शिविन नारंग? एक्टर ने बताया सच

करगिल वॉर में दी दुश्मन को टक्कर, मिला शौर्यचक्र, उसी गुंजन को लेकर आ रहीं जाह्नवी

Advertisement

माही विज ने कैप्शन में लिखा है, मुझे अपनी जिंदगी में कई बातों पर गर्व है...पर मां बनने से बढ़कर कुछ नहीं. इसके साथ ही #StolenKisses #MahhiVij #MotherHood हैशटैग का इस्सेमाल किया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण कामकाज बंद है, लोग परेशान हैं. कई लोग घरों से दूर फंसे हैं. हालांकि, अब चीजें धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement