एक साल की हुई माही विज की बेटी तारा, टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की जर्नी

माही मां बनने की जर्नी और बेटी के जन्म के बारे में विस्तार से लिखती है. साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स को भी धन्यवाद दिया. यह भी लिखा कि तारा ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी और मजबूती है. तारा के आने से उनकी जिंदगी में नए आयाम जुड़े.

Advertisement
बेटी संग माही बेटी संग माही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

टीवी स्टार माही विज की बेटी एक साल की हो गई. तारा जय भानुशाली के पहले बर्थडे पर माही ने बेटी की जर्नी अपने फैंस के साथ शेयर की है. साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है.

माही विज ने शेयर किया वीडियो

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में माही विज ने एक इमोशनल नोट लिखा है. फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा है- मेरी योद्धा तारा, एक साल की हो गई. जब मैं डिलीवरी से पहले और बाद के वक्त को देखती हैं तो पाती हूं कि कितने उतार चढ़ाव वाले दिन थे. जब मेरा लेबर पेन शुरू हुआ, मुझे याद है कि मैं उस दिन लूडो खेल रही थी. बारिश का ही मौसम था. हम किसी तरह रात साढ़े नौ बजे हॉस्पिटल भागे थे...इन सब उठापटक के बीच मेरे दिाग में सिर्फ एक बात चल रही थी- लड़का है या लड़की. मैं बहुत खुश हुई जब मुझे पता चला कि मैंने एक बेटी को जन्म दिया है...

Advertisement

माही मां बनने की जर्नी और बेटी के जन्म के बारे में विस्तार से लिखती है. साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स को भी धन्यवाद दिया. यह भी लिखा कि तारा ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी और मजबूती है. तारा के आने से उनकी जिंदगी में नए आयाम जुड़े.

एक ही समय में द्रौपदी और पार्वती का रोल कर रहीं इशिता गांगुली, बताया अनुभव

दिगांगना सूर्यवंशी ने 'मेंटल हेल्थ' पर बनाई शॉर्ट फिल्म, एक मिनट में बताई कहानी

माही विज और जय भानुशाली टीवी की दुनिया के जाने माने सितारे हैं. तारा से पहले जय और माही दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. दोनों ने केयरटेकर के बच्चे को गोद लिया है. जय और माही उनका पूरा खर्चा उठाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement