लारा दत्ता पति महेश भूपति की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में कमबैक

पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर रहीं पूर्व मिस यून‍िवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता एक बार फिर हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं.

Advertisement
Actress Lara Dutta Actress Lara Dutta

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर रहीं पूर्व मिस यून‍िवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता एक बार फिर हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. तीन साल के मैटरनिटी ब्रेक के बाद लारा फिर से बॉलीवुड में कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार लारा अपनी 2011 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'चलो दिल्ली' की रीमेक बनने जा रही फिल्म 'चलो चाइना' में नजर आएंगी.

Advertisement

लारा इस फिल्म के अलावा एक और फिल्म के लिए भी तैयार हैं. और इस फिल्म को और कोई नहीं बल्कि लारा के पति और टेनिस प्लेयर महेश भूपति प्रोड्यूस करने जा रहे हैं.

इस फिल्म का संभावित नाम 'अभी नहीं तो कभी नहीं' है. इस कॉमेडी फैमिली ड्रामा में लीड रोल प्ले कर रहीं लारा छोटे टाउन की लड़की का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा इस फिल्म में बेहतरीन एक्टर पंकज कपूर लारा दत्ता के पिता के किरदार में नजर आएंगे.

फिल्म में लारा एक छोटा सा कैफे चलाने वाली महिला का किरदार निभा रही हैं और इस फिल्म में वह एक्टर के के मैनन के साथ इश्क लड़ाती नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement