साल 2015-16 में महेंद्र सिंह धोनी की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. धोनी की कमाई साल 2013-14 में 83 करोड़ रुपये थी. इसके बाद 2014-15 में उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई. जिसमें उनकी सालाना कमाई 83 से बढ़कर 86 करोड़ हो गई. लेकिन साल 2015-16 में उनकी कमाई का ग्राफ 86 करोड़ से घटकर 78 करोड़ हो गया.
आमदनी कम होने की वजह से धोनी ने आयकर का भुगतान भी कम किया है. साल 2013-14 में उन्होंने अपनी कमाई पर 22 करोड़ रुपये आयकर का भुगतान किया था. इसके अलावा साल 2014-15 में आमदनी में वृद्धि के बावजूद उन्होंने आयकर के रूप में 22 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया.
सरकारी ब्रांड होने से टैक्स में वृद्धि नही हुई
महेंद्र सिंह धोनी की आमदनी बढ़ने के बावजूद, टैक्स में वृद्धि नहीं होने का कारण सरकारी ब्रांड को खरीदना बताया गया है. साल 2015-16 में 2014-15 के मुकाबले आमदनी में गिरावट की वजह से उन्होंने करीब 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया. यानि पहले के मुकाबले आयकर के रूप में करीब चार करोड़ रुपये कम का भुगतान है.
अमित रायकवार / धरमबीर सिन्हा