महक चहल की 'बिग बॉस' में हो सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री?

एक्ट्रेस और मॉडल महक चहल जो कि 'बिग बॉस' सीजन 5 का भी हिस्‍सा बनी थीं उनके बारे खबर है कि वह एक बार फिर से 'बिग बॉस 8' में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री कर सकती हैं.

Advertisement
Mahek Chahal Mahek Chahal

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

एक्ट्रेस और मॉडल महक चहल के बारे खबर है कि वह एक बार फिर से 'बिग बॉस 8' में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री कर सकती हैं. महक 'बिग बॉस' सीजन 5 का भी हिस्‍सा बनी थीं.

महक‍ चहल से पहले यह खबर भी चर्चा में थी कि 'बिग बॉस' सीजन 6 में फाइनलिस्‍ट रहे इमाम सिद्दकी भी इस रियलिटी शो का ह‍िस्‍सा बन सकते हैं. लेकिन फिल्‍हाल इस बारे 'बिग बॉस' की और से कोई भी बयान जारी नहीं हुआ. 

Advertisement

महक चहल सलमान की 'फिल्‍म वॉन्‍टेड' में भी नजर आईं थी. इसके अलावा म‍हक बॉलीवुड फिल्‍में 'नई पड़ोसन', 'चमेली' के साथ-साथ पंजाबी फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement