शिवसेना MP ओमराजे निंबालकर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर के ऊपर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक राणा जगजीत सिंह के समर्थक सतीश डंडनिक ने यह केस दर्ज कराया है.

Advertisement
शिवसेना के एक सांसद ओमराजे निंबालकर पर हत्या का केस दर्ज कराया गया (सांकेतिक-pti) शिवसेना के एक सांसद ओमराजे निंबालकर पर हत्या का केस दर्ज कराया गया (सांकेतिक-pti)

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

  • शिवसेना सांसद पर हत्या कराने का मामला दर्ज
  • पंचायत चुनाव को लेकर BJP MLA पर भी केस

शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर के ऊपर हत्या कराने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल शिवसेना सांसद 'फरार' बताए जा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक राणा जगजीत सिंह के समर्थक सतीश डंडनिक ने यह मामला दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि 29 दिसंबर को ओमराजे और उनके समर्थकों ने कलांब ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान उन पर हमला किया था.

Advertisement

हालांकि इसी मामले में एक दिन पहले ही सोमवार को सांसद ओमराजे के समर्थकों ने बीजेपी विधायक जगजीत सिंह पर भी केस दर्ज करा दिया था.

ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी एमएलए और शिवसेना सांसद के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement