महाराष्ट्र: सामने आए NCP के लापता विधायक दौलत दरोडा, बोले- सुरक्षित हूं

बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से वे लापता हैं. गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद रविवार को एनसीपी विधायक दौलत दरोडा सामने आए और कहा कि वे सुरक्षित हैं.

Advertisement
दौलत दरोडा की फाइल फोटो (ANI) दौलत दरोडा की फाइल फोटो (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

  • दरोडा ने कहा, शरद पवार और अजित पवार में पूरा भरोसा है
  • दरोडा ने वीडियो जारी कर खुद के कुशल होने का दावा किया

महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बीच शनिवार को शाहपुर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक दौलत दरोडा की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज हुई थी. बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से वे लापता हैं. गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद रविवार को एनसीपी विधायक दौलत दरोडा सामने आए और कहा कि वे सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी बदलने का कोई सवाल ही नहीं है. शरद पवार और अजित पवार जो भी फैसला लेते हैं, मैं उनके साथ हूं. किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.

Advertisement

दौलत दरोडा ने अपना एक वीडियो जारी कर खुद के कुशल होने का दावा किया है. दरोडा ने कहा है कि वे एनसीपी के टिकट पर विजयी हुए हैं और उन्हें शरद पवार और अजित पवार में पूरा भरोसा है. दरोडा ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की.

ठाणे के अपने विधानसभा क्षेत्र से दरोडा शनिवार रात कहीं चले गए थे. पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ने इस बाबत शाहपुर थाने में दरोडा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच दरोडा के बेटे करन ने मीडिया से कहा कि शनिवार सुबह से उसे अपने पिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. करन से अपने पिता से अपील की है कि उन्हें शरद पवार का ही पक्ष लेना चाहिए.(साहिल जोशी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement