महाराष्ट्र के राजस्व विभाग में 1,391 पदों पर होगी भर्ती

महाराष्ट्र के राजस्व विभाग जल्द ही C और D ग्रेड के खाली पड़े 1,391 पदों पर भर्ती की तैयारी में है. इन पदों पर भर्ती के जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

महाराष्ट्र के राजस्व विभाग जल्द ही 'C' और 'D' ग्रेड के खाली पड़े 1,391 पदों पर भर्ती की तैयारी में है. इन पदों पर भर्ती के जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी.

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के राजस्व राज्य मंत्री संजय राठौड़ ने घोषणा की कि वह अपने डिपार्टमेंट में 'C' और 'D' के 1,391 पदों पर सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करेंगे.

राठौड़ ने कहा कि विभाग में 6,239 क्लर्क सह टाइपिस्ट के स्वीकृत पद हैं जिन्हें भरा जाना है. हम इनमें से 504 पदों को 12 जुलाई को भरेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण राजस्व अधिकारियों के 12,637 स्वीकृत पद भरे जाने हैं जिसमें से 887 पदों को 19 जुलाई को भरा जाएगा.

राठौड़ ने कहा कि पिछले साल से खाली पड़े पदों के लिए परीक्षा इन दो तारीखों पर आयोजित की जाएगी और परीक्षा के 24 घंटों के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
-इनपुुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement