महाराष्ट्र के जालना शहर की पुलिस की गलती के चलते 17 साल की रेप पीड़िता का शुक्रवार को दोबारा गैंगरेप हो गया. दूसरी बार भी रेप उन्हीं दो लड़कों ने किया जो पहली बार रेप की घटना में शामिल थे.
घटना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर जनरल विश्वास नांगरे पाटिल ने घटना की जांच कर रहे एएसआई विनोद एज्जापवर को सस्पेंड कर दिया. वहीं दोनों आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
पहली बार 7 जुलाई को हुआ रेप
पुलिस के मुताबिक 7 जुलाई को दो लड़कों ने मिलकर पीड़िता और उसके ब्वॉयफ्रेंड को फंसाकर नवा रोड के पास एक सुनसान जगह पर ले गए. फिर चाकू की
नोंक पर लड़की का रेप किया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के ही फोन पर उसका तथाकथित अश्लील वीडियो बनाया .
अश्लील वीडियो के एवज में मांगे 2000 रुपये
पीड़िता जब घर पहुंची को उसने मां को आपबीती सुनाई. इसके बाद थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. इसी बीच आरोपियों ने पीड़िता की मां के फोन पर कॉल
किया और पीडि़ता के मोबाइल और उसमें कैद वीडियो के बदले दो हहाज रुपये मांगे. उन्होंने कहा रुपये के साथ पीड़िता को एक फ्लाइओवर के पास बुलाया.
पुलिस का नाकाम योजना से पीड़िता का दोबारा रेप
दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक योजना बनाई. प्लान के मुताबिक पीड़िता को आरोपियों के बुलाए ठिकाने पर जाना था और पुलिस को मौके
पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ना था. लेकिन आरोपियों ने पुलिस को चकमा दे दिया और पीड़िता को बीच रास्ते में ही दबोंच लिया औप उसका दोबारा
बलात्कार किया .
दूसरी बार रेप के बाद पकड़े गए आरोपी
घटना के बाद पीड़िता दोबारा पुलिस के पास गई और उसने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने उस पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया और दोनों
आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उनसे मोबाइल भी बरामद किया, लेकिन मोबाइल में कोई भी आपत्तिजनक विडियो नहीं मिला.
SDO दीक्षित कुमार गेडाम को जांच का जिम्मा
इंस्पेक्टर जनरल विश्वास नांगरे पाटिल ने बताया कि उन्होंने सब-डिविजनल अधिकारी दिक्षित कुमार गेडाम को मामले की जांच का आदेश दे दिया है. पुलिस ने
हालांकि आरोपियों का नाम नहीं बताया, लेकिन उनका मानना है कि हो सकता है कि उन्होंने पहले भी इस तरह के अपराध को अंजाम दिया हो.
aajtak.in