महाराष्ट्र सरकार ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को स्कूलों में सिलेबस का हिस्सा बनाने की योजना बनाई है. ऐसा किए जाने के पीछे बीते सालों में सड़क दुर्घटना के बढ़ते आंकड़े हैं. नियमों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए बेहतर तरीके की तलाश की जा रही है.
राज्य सरकार जल्द ही आने वाले सत्र में इस योजना को लागू करेगी. ठाणे में आयोजित सड़क सुरक्षा को लेकर हो रही एक कैंपेन के दौरान इस बात की घोषणा राज्य सरकार ने की. सड़क दुर्घटना के बढ़ते आंकड़ों को शून्य पर लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह जुट गई है. इस बदलाव का राज्य पुलिस ने भी स्वागत किया है.
aajtak.in