महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3214 नए कोरोना केस मिले, 248 ने तोड़ा दम

आंकड़े बताते हैं कि मुंबई में इलाज के बाद 34576 कोरोना मरीज अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. मुंबई में कोरोना के अभी 29982 एक्टिव केस हैं. जबकि इस महानगर में बीते 24 घंटों में 824 केस दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
मुंबई में थम नहीं रहे कोरोना वायरस के केस (फोटो-PTI) मुंबई में थम नहीं रहे कोरोना वायरस के केस (फोटो-PTI)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

  • बीते 24 घंटे में 3214 नए कोरोना केस मिले
  • एक दिन में कोरोना से 248 की लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 3214 नए कोरोना केस मिले हैं जबकि 248 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 6531 लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 139010 हो चुकी है. राज्य में अभी 62833 एक्टिव केस हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 69631 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68410 हो चुकी है. जबकि मुंबई में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 3844 की मौत हो चुकी है.

आंकड़े बताते हैं कि मुंबई में इलाज के बाद 34576 कोरोना मरीज अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. मुंबई में कोरोना के अभी 29982 एक्टिव केस हैं. जबकि इस महानगर में बीते 24 घंटों में 824 केस दर्ज किए गए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस बीच, मुंबई में कोरोना वायरस के महंगे इलाज से परेशान लोगों को बीएमसी ने सलाह दी है कि अगर कोई भी निजी अस्पताल ज्यादा चार्ज करे तो इसकी रिपोर्ट तुरंत करें. बीएमसी ने ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Advertisement

बीएमसी ने पिछले महीने मुंबई के कई निजी अस्पतालों की कमाई की जांच के लिए ऑडिटर्स की नियुक्ति की थी. इससे पहले कई लोगों ने शिकायत की थी कि निजी अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए बेतहाशा पैसे ले रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

तब से अबतक ऑडिटर्स शिकायत के ऐसे 134 मामलों को निपटा चुके हैं. बीएमसी ने कहा कि 26 अस्पतालों से जुड़े 134 शिकायतों की जांच के बाद पता चला है कि इनसे 23 लाख 42 हजार रुपये ज्यादा वसूले गए थे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बीएमसी के मुताबिक, इन अस्पतालों ने मरीजों से कुल 1 करोड़ 61 लाख 88 हजार रुपये चार्ज किए थे. इन मरीजों के बिल की जांच के बाद ऑडिटर्स ने इस रकम को 1 करोड़ 38 लाख 46 हजार 705 रुपये कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement