महाराष्ट्र ने कांग्रेस-राकांपा को नकारा, BJP-शिवसेना का जलवा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-शिवसेना गठबंधन और इसके सहयोगी लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 40 से अधिक पर जीत दर्ज करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2014,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-शिवसेना गठबंधन और इसके सहयोगी लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 40 से अधिक पर जीत दर्ज करते नजर आ रहे हैं.

नांदेड़ और सतारा को छोड़कर एनडीए चार अन्य सीटों पर कम से कम मध्यम से भारी अंतर से आगे चल रहा है.

इधर, कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार अशोक चव्हाण नांदेड़ और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के छत्रपति उदयाराजे भोंसले सतारा से आगे चल रहे हैं.

Advertisement

राकांपा की सुप्रिया सुले भी बारामती से शुरुआत में आगे चल रही थीं, लेकिन मतगणना प्रक्रिया के आगे बढ़ते ही वह कुछ हजार वोटों से पिछड़ रही हैं.

कांग्रेस-राकांपा के शीर्ष नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों को पूरे राज्य में हार मिलती दिख रही है और भाजपा-शिवसेना और इसके छोटे सहयोगियों को कोंकण, पश्चिमी, उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में जीत मिलती दिख रही है. देश की आर्थिक राजधानी की सभी छह सीटों पर भाजपा-शिवसेना आगे चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement