मुंबई पुलिस ने मंत्रालय में एक सरकारी अधिकारी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में निर्दलीय विधायक बच्चू काडु को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में मंगलवार को विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में अचलपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक को पुलिस ने विधानसभा से बाहर आने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने अनुसार मंगलवार को क्लर्क अशोक जाधव के साथ बच्चू काडु सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव बी.आर. गावित से मिलने गए थे. उन्होंने जाधव के लिए एक अतिरिक्त आवास की मांग की थी, जिसे मानने से अधिकारी ने इनकार कर दिया था.
प्रदर्शन के बाद केस हुआ दर्ज
मंगलवार की दोपहर तकरीबन एक बजे हुई मारपीट की इस घटना के बाद मंत्रालय के कर्मचारियों ने काम बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया था. मरीन ड्राइव पुलिस थाने में बच्चू कडू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और बुधवार की शाम जब विधायक बच्चू कडू विधान भवन से बाहर निकले पहले से ही तैनात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बच्चू पर आरोप है कि उन्होंने गावित को थप्पड़ मारा. हालांकि विधायक अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बता रहे हैं. गुरुवार को काडू को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मोनिका शर्मा