महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. प्रोटेम स्पीकर चुने गए कालिदास कोलंबकर आज नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए शिवसेना के विधायक लेमन ट्री होटल से रवाना हो गए हैं.
वहीं कल यानी 28 नवंबर को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होना है. आज ही शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक भी होगी. बताया जा रहा है कि बैठक में डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल पर चर्चा हो सकती है.
इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने तमाम दावों पर विचार करने के बाद बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करने का अंतरिम आदेश पारित किया. अदालत ने आदेश दिया कि फ्लोर टेस्ट के दौरान कोई गुप्त मतदान नहीं होगा और कार्यवाही को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं और उसकी गठबंधन सहयोगी शिवेसना को 56 सीटें मिली थीं. शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद की मांग के बाद 30 साल पुराना यह गठबंधन टूट गया. कांग्रेस और एनसीपी ने चुनावों में क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती थीं.
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से मंगलवार शाम महा विकास अघाड़ी के प्रमुख के रूप में चुना गया. ठाकरे ने कहा कि वे सम्मान से अभिभूत हैं और सभी सहयोगी दलों और राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
सौरभ वक्तानिया