महाराष्ट्र: विधानसभा के लिए होटल से रवाना हुए शिवसेना के सभी विधायक

मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होना है. आज ही शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक भी होगी. बताया जा रहा है कि बैठक में डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल पर चर्चा हो सकती है.

Advertisement
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (ANI) कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (ANI)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

  • कालिदास कोलंबकर आज विधायकों को शपथ दिलाएंगे
  • सत्र में शामिल होने के लिए विधायक लेमन ट्री होटल से रवाना

महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. प्रोटेम स्पीकर चुने गए कालिदास कोलंबकर आज नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए शिवसेना के विधायक लेमन ट्री होटल से रवाना हो गए हैं.

वहीं कल यानी 28 नवंबर को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होना है. आज ही शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक भी होगी. बताया जा रहा है कि बैठक में डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल पर चर्चा हो सकती है.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने तमाम दावों पर विचार करने के बाद बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करने का अंतरिम आदेश पारित किया. अदालत ने आदेश दिया कि फ्लोर टेस्ट के दौरान कोई गुप्त मतदान नहीं होगा और कार्यवाही को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं और उसकी गठबंधन सहयोगी शिवेसना को 56 सीटें मिली थीं. शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद की मांग के बाद 30 साल पुराना यह गठबंधन टूट गया. कांग्रेस और एनसीपी ने चुनावों में क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती थीं.

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से मंगलवार शाम महा विकास अघाड़ी के प्रमुख के रूप में चुना गया. ठाकरे ने कहा कि वे सम्मान से अभिभूत हैं और सभी सहयोगी दलों और राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement