महाराष्ट्र चुनावः सोलापुर जिले की 11 सीटों पर बीजेपी ने झोंकी ताकत

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोलापुर में जनसभा को संबोधित किया था. अमित शाह ने यहां कहा था कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर आसीन करती है.

Advertisement
Maharashtra Assembly Election‌‌ 2019 (फोटो-PTI) Maharashtra Assembly Election‌‌ 2019 (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की थी जनसभा
  • राज्य में 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव करीब है. 21 अक्टूबर को सोलापुर जिले की 11 सीटों पर वोटिंग होगी. 2011 जनगणना के मुताबिक, सोलापुर जिले की आबादी 43.18 लाख से ज्यादा है, जबकि औसत साक्षरता 77.02 फीसदी के करीब है. यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हाल में बड़ी जनसभा को संबोधित किया था.

Advertisement

बता दें कि 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 सदस्‍य हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्‍म होगा. वहीं, 2019 विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे.

सोलापुर जिले में ये विधानसभा सीटें हैं

करमला, माधा, बरशी, मोहोल (एससी), सोलापुर सिटी नॉर्थ, सोलापुर सिटी सेंट्रल, अक्कलकोट, सोलापुर साउथ, पंढरपुर, सांगोले, मालशिरन (एससी).

सोलापुर साउथ- यह विधानसभा सीट सोलापुर जिले के तहत आती है और सोलापुर लोकसभा क्षेत्र में है. 2014 में यहां से सुभाष सुरेशचंद्र देशमुख चुनाव जीते थे. सोलापुर सीना नदी के किनारे स्थित है. सोलापुर के चद्दर, तौलिए दुनिया भर में मशहूर हैं. यहां बीड़ी का भी खूब उत्पादन होता है.

सोलापुर सिटी सेंट्रल- यह विधानसभा सीट भी सोलापुर जिले के तहत आती है और सोलापुर लोकसभा क्षेत्र में है. 2014 में यहां से कांग्रेस नेता प्रणति शिंदे विधायक बनी थीं. वह कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं.

Advertisement

सांगोले- यह विधानसभा सीट सोलापुर जिले के तहत आती है और माधा लोकसभा क्षेत्र में है. 2014 विधानसभा चुनाव किसान और वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष के नेता गणपत राव देशमुख ने यहां से जीत हासिल की थी. यह इलाका अनार और ज्वार के लिए फेमस है. साथ ही यहां सूत मिलें भी काफी संख्या में हैं.

सोलापुर में अमित शाह ने की थी जनसभा

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोलापुर में जनसभा को संबोधित किया था. अमित शाह ने यहां कहा था कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर आसीन करती है.

वहीं, सोलापुर के अक्कलकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर परिवारवाद का आरोप लगाया और जनता से कहा कि ये जो लड़ाई है वो एक कार्यकर्ता और बाहुबली के बीच की है. इसलिए आपको एक आम कार्यकर्ता के रूप में आए प्रत्याशी को जिताना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement