महाराष्ट्रः CM फडणवीस से भी रईस हैं आदित्य ठाकरे, जानें कितनी है संपत्ति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो-दो हाथ करने को तैयार उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हलफनामा दाखिल किया है, जिसके मुताबिक उनके पास शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे से भी कम संपत्ति है.

Advertisement
आदित्य ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस (फोटो- PTI) आदित्य ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस (फोटो- PTI)

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

  • आदित्य ठाकरे के पास कुल 16 करोड़ रुपये की संपत्ति
  • पांंच साल में सीएम फडणवीस की संपत्ति में हुआ इजाफा

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी अपने चरम पर है. विधानसभा चुनाव में दो-दो हाथ करने को तैयार उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हलफनामा दाखिल किया है, जिसके मुताबिक उनके पास शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे से भी कम पैसा है. इसके मुताबिक फडणवीस के खिलाफ एक भी एफआईआर नहीं है, हालांकि उनके खिलाफ चार निजी शिकायतें हैं.

Advertisement

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने हलफनामा में दावा किया है कि उनके खिलाफ आजतक कोई एफआईआर नहीं दर्ज हुई है. हालांकि फडणवीस के खिलाफ चार प्राइवेट शिकायतें दी गई हैं. उनके पास 3.78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि 17 हजार पांच सौ रुपये नकदी है. इसके अलावा उनके बैंक खाते में 8 लाख 29 हजार रुपये जमा हैं. इसके साथ ही फडणवीस ने 2 करोड़ 33 लाखरुपये शेयर में निवेश किया है.

वहीं, 29 वर्षीय आदित्य ठाकरे के नामांकन पत्र के मुताबिक उनके बैंक में 10 कोरड़ 36 लाख रुपये हैं, जबकि 4.67 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. साथ ही उनके पास 97 लाख रुपये मूल्य के बॉन्ड/शेयर/म्यूचुअल फंड्स और एक करोड़ रुपये मूल्य के गहने हैं. इसके अलावा 10 लाख 22 हजार रुपये के दूसरे निवेश और 13 हजार 344 रुपये कैश है. इस तरह ठाकरे परिवार के वंशज आदित्य ठाकरे के पास 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

Advertisement

आदित्य ने वकालत की पढ़ाई की है और व्यापार को अपना पेशा दिखाया है. उनके पास 6 लाख 50 हजाक रुपये कीमत की 2010 में पंजीकृत हुई बीएमडब्ल्यू कार है. उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर साल 2018-19 में 26 लाख 30 हजार 560 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.

पांच साल में फडणवीस की संपत्ति में हुआ इजाफा

साल 2014 में फडणवीस की अचल संपत्ति एक करोड़ 81 लाख रुपये थी. फडणवीस के कार्यालय का दावा है कि रीयल एस्टेट की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते फडणवीस की अचल संपत्ति में इजाफा हुआ है. इसी तरह साल 2014 में फडणवीस के पास 50 हजार रुपये नकद थे, जबकि एक लाख 19 हजार रुपये बैंक खाते में थे.

महाराष्ट्र में कब होने हैं चुनाव?

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. इसके बाद 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस है. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपनी जीत को दोहराना चाहती है. लिहाजा बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement