दलीप सिंह राणा उर्फ खली को भले ही आज पूरी दुनिया जान रही हो लेकिन किसी दौर में वे गुमनामी के समंदर में डूबते-उतराते थे. अपने संघर्ष के दिनों में वे मजदूरी भी किया करते थे. धीरे-धीरे उनके दिन बहुरे और वे बॉडीबिल्डिंग की ओर मुड़ गए. वहां से वे प्रोफेशनल रेसलर बन गए और एक समय तो ऐसा भी रहा कि पूरी दुनिया के रेसलर उनसे खौफ खाने लगे. वे साल 1972 में 27 अगस्त के रोज ही पैदा हुए थे.
1. उनका कद 7 फुट 2 इंच और वजन 157 किलोग्राम है.
2. वे एक पुलिस अधिकारी को सड़क किनारे पत्थर तोड़ते दिखे और भीमकाय आकार की वजह से उन्हें भर्ती कराने अपने साथ ले गए.
3. खली के दादा का कद 6 फुट 6 इंच है.
4. वे मां काली के भक्त हैं और शराब-तंबाकू से दूर ही रहते हैं.
5. साल 2011 में वे बिग बॉस में नजर आए और उस मकान में उनके रहने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे.
विष्णु नारायण