PM मोदी के गुरु को दी गई महासमाधि, राम माधव और सिंघल रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती को संत परंपरा के अनुसार शुक्रवार सुबह 10.30 बजे महासमाधि दे दी गई. उन्हें ऋषिकेश में गंगा किनारे भू-समाधि दी गई. इस मौके पर राजनीति और फिल्म जगत से जुड़े कई दिग्गज मौजूद रहे. 

Advertisement

aajtak.in

  • ऋषिकेश ,
  • 25 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती को संत परंपरा के अनुसार शुक्रवार सुबह 10.30 बजे महासमाधि दे दी गई. उन्हें ऋषिकेश में गंगा किनारे भू-समाधि दी गई. इस मौके पर राजनीति और फिल्म जगत से जुड़े कई दिग्गज मौजूद रहे. 

इस दौरान बीजेपी महासचिव राम माधव और वीएचपी नेता अशोक सिंघल भी मौजूद रहे. महासमाधि की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई. इससे पहले सुबह 8 बजे रुद्राभिषेक किया गया. स्वामी दयानंद सरस्वती का बुधवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. मोदी 11 सितंबर को ही अपने बीमार गुरु से मिलने ऋषिकेश गए थे.

Advertisement

गंगा के छोर पर महासमाधि
आश्रम के ट्रस्टी स्वामी शांतात्मानन्द सरस्वती ने बताया कि भू-समाधि के लिए दयानंद आश्रम परिसर में गंगा नदी की तरफ वाले छोर पर स्थान चिन्हित किया गया है. उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री हरीश रावत भी आश्रम पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement