राहुल गांधी नहीं जानते प्याज और मिर्च कैसे उगाई जाती है: शिवराज सिंह

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं है कि 'प्याज और मिर्च कैसे उगाई जाती है, उन्हें प्रधानमंत्री कौन बनाएगा?'

Advertisement
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

जावेद अख़्तर

  • उज्जैन,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

कांग्रेस को 'एक ही परिवार की गुलाम पार्टी' करार देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला. चौहान ने कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं है कि 'प्याज और मिर्च कैसे उगाई जाती है, उन्हें प्रधानमंत्री कौन बनाएगा?'

उज्जैन में अपनी 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'एक भैया (राहुल गांधी) हैं जो पिछले दिनों मंदसौर भी आए थे. खुद कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री बनने को तैयार हूं. अरे भैया आपको प्रधानमंत्री बना कौन रहा है. आपको (राहुल) यह भी पता नहीं है कि प्याज जमीन के अंदर उगता है या ऊपर.'

Advertisement

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम लिए बगैर चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की गुलाम है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और देश को पूरी दुनिया में सम्मान मिल रहा है.

इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चाणक्य के नाम से संबोधित किया और समृद्ध मध्यप्रदेश का नारा दिया.

शिवराज चौहान अपनी सरकार के कामकाज का बखान करते हुए कहा, 'मेरे किसान को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा. हमने उन्हें 5300 करोड़ रूपये का फसल बीमा दिया. बच्चियों के दुराचारियों को फांसी देने का कानून पास किया, अंतिम संस्कार तक का रुपया देते हैं. प्रसव पर 12,000 रुपये गरीब मां को देते हैं. हमने जिंदगी के सभी पहलुओं पर जनता का ध्यान रखा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement