शर्मनाक...6 किलोमीटर पैदल चल कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची गर्भवती महिला

मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी एक्सप्रेस योजना में किस तरह लापरवाही बरती जाती है, उसका ताजा नमूना छतरपुर में देखने को मिला जहां वक्त पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक महिला 6 किलो मीटर पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.

Advertisement
दर्द में भी 6 किलोमीटर चली गर्भवती महिला दर्द में भी 6 किलोमीटर चली गर्भवती महिला

मोनिका शर्मा / रवीश पाल सिंह

  • छतरपुर ,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी एक्सप्रेस योजना में किस तरह लापरवाही बरती जाती है, उसका ताजा नमूना छतरपुर में देखने को मिला जहां वक्त पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक महिला 6 किलो मीटर पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.

एंबुलेंस नहीं मिलने पर चली 6 किलोमीटर
दरअसल छतरपुर के बड़ामलहरा ब्लॉक के सिमरिया गांव के समरेठा मजरा में एक गर्भवती महिला को 6 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा क्योंकि उसे वक्त पर एंबुलेंस नहीं मिली. मामला घुवारा स्वास्थ्य केंद्र का है जंहा गर्भवती प्रसूता संध्या यादव को दर्द होने लगा. दर्द की वजह से आशा कार्यकर्ता ने जननी एक्सप्रेस को कॉल किया लेकिन बार-बार कॉल करने के बाद भी जब जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंची तो गर्भवती संध्या को उसके परिजन पैदल ही 6 किलोमीटर तक पानी और कीचड़ से भरे खेतों को पार कर सड़क से टैक्सी तक पहुचें लेकिन वहीं टैक्सी से भी इनकी मदद करने को कोई नहीं था.

Advertisement

पहला नहीं है मामला
तब आशा कार्यकर्ता और पति ने मिलकर टैक्सी निकाली और फिर उसे लेकर घुवारा स्वास्थ्य केंद्र गए, जंहा दर्द से कराहती संध्या ने एक लड़के को जन्म दिया. ये पहला मौका नहीं है जब इलाके में किसी गर्भवती महिला को ऐसे हालातों से गुजरना पड़ा हो. यहां कई बार ग्रामीण चारपाई का उपयोग कर मरीज को मुख्यमार्ग तक ले जाते हैं.

हरकत में आए अधिकारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है और जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement