मध्य प्रदेश के नीमच के निकट रतनगढ कस्बे में गश्त की ड्यूटी से आने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उसे अन्य पुलिसकर्मी तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कांस्टेबल की पहचान जगदीश कटारा 22 के रूप में की गई है. उसने यह आत्मघाती कदम रतनगढ पुलिस थाने के गेट पर सर्विस राइफल से अपनी छाती पर गोली चलाकर लिया. घटना के तुरंत बाद कटारा के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की विस्तृत जांच जारी है. प्रथम दृष्ट्या इस आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद प्रतीत होता है. सिपाही कटारा 2012 में मध्यप्रदेश पुलिस सेवा में शामिल हुए थे. करीब सवा साल पहले सितंबर 2015 में उसकी पोस्टिंग रतनगढ़ थाने में हुई थी.
मुकेश कुमार / BHASHA