हाई कोर्ट ने दिए व्यापम घोटाले से गवर्नर का नाम हटाने के आदेश

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला मामले में राज्यपाल रामनरेश यादव को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने अपने एक ताजा आदेश में मामले की एफआईआर से गवर्नर का नाम हटाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश के गवर्नर रामनरेश यादव मध्य प्रदेश के गवर्नर रामनरेश यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला मामले में राज्यपाल रामनरेश यादव को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने अपने एक ताजा आदेश में मामले की एफआईआर से गवर्नर का नाम हटाने के निर्देश दिए हैं.

घोटाले में राज्यपाल रामनरेश यादव का नाम सामने आने के बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी. विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की थी और गृह मंत्रालय ने उन्हें पद छोड़ने के निर्देश भी दे दिए थे. मामले में हाई कोर्ट ने 20 फरवरी को एसआईटी से हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की अनुमति दी थी. जिसके बाद मामले राज्यपाल के बेटे और फिर रामनरेश यादव का नाम आया था.

Advertisement

राज्यपाल के ओएसडी धनराज यादव को आरोपी बनाने के बाद एसटीएफ ने राज्यपाल के बेटे का नाम सप्लीमेंट चालान में शामिल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement