वैवाहिक रस्मों के बीच दुल्‍हन बनी मां, नवजात को साथ लेकर लौटे बाराती

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक दुल्हन वैवाहिक रस्मों के दौरान ही मां बन गई. बात बगैर दुल्हन के लौटने तक जा पहुंची, मगर दूल्हे की जिद के आगे सभी को झुकना पड़ा और बाद में बारात हंसी-खुशी दुल्हन के साथ दहेज में नए मेहमान को लेकर विदा हुई.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • डिंडौरी,
  • 21 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 3:44 AM IST

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक दुल्हन वैवाहिक रस्मों के दौरान ही मां बन गई. बात बगैर दुल्हन के लौटने तक जा पहुंची, मगर दूल्हे की जिद के आगे सभी को झुकना पड़ा और बाद में बारात हंसी-खुशी दुल्हन के साथ दहेज में नए मेहमान को लेकर विदा हुई.

डिंडौरी जिले का मानसिंह बारात लेकर बुधवार को अजवार गांव पहुंचा. बारात पहुंचने पर वैवाहिक रस्मों का दौर चल रहा था, तभी खबर आई कि दुल्हन को प्रसव हुआ है. इसके चलते दोनों पक्ष सकते में आ गए. मान सिंह के परिवार के सदस्य बगैर बारात के लौटने की तैयारी करने लगे. इस पर दुल्हन पक्ष ने उनसे काफी मन्नतें की, मगर वे राजी नहीं हुए.

Advertisement

दुल्हन के मां बनने से दूल्हा पक्ष के लोग लौटने की तैयारी में थे कि तभी दूल्हे मान सिंह ने ऐसा करने से मना कर दिया. मान सिंह का कहना था कि उसे इस बात का पता था कि उसकी होने वाली पत्नी गर्भवती है. दोनों का मिलना-जुलना शादी से एक वर्ष पहले से चल रहा था.

दूल्हे की जिद के आगे बारातियों को झुकना पड़ा, मगर वैवाहिक रस्म एक दिन के लिए रोक दी गई. गुरुवार को शेष रस्म पूरी हुई और बारात शुक्रवार को खुशनुमा माहौल में दुल्हन और नवजात शिशु के साथ अपने घर लौटी.

मान सिंह के चाचा छोटे लाल का कहना है कि दुल्हन के बच्चे को जन्म देने के बाद भी शादी इसलिए की, क्योंकि यह बात दोनों पक्ष की इज्जत से जुड़ा हुआ था. लिहाजा वे शादी करने के बाद खुश हैं. अमूमन जनजातीय वर्ग में शादी के तय होते ही लड़के और लड़की के मिलने-जुलने का दौर शुरू हो जाता है. इसे बुरा भी नहीं माना जाता, मगर यह पहला मौका है जब दुल्हन वैवाहिक रस्मों के दौरान ही मां बन गई.

Advertisement

वैवाहिक रस्मों के बीच दुल्हन के मां बनने के चलते उपजे विवाद के दौरान दूल्हे मान सिंह की जिद ने एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली और इस कहानी का सुखद अंत हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement