मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज ने गोविंदा बन फोड़ी मटकी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान पूरी तरह श्रीकृष्ण की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान खुद भी भजनों में रम गए और देर तक भजन गाए.

Advertisement
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

प्रियंका झा / रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST

जन्माष्टमी की धूम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भी देखने को मिली. जहां खुद सीएम ने मटकी फोड़ी और खूब भजन गाए. गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ. जन्माष्टमी उत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहसरकार्यवाह भैय्याजी जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान पूरी तरह श्रीकृष्ण की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान खुद भी भजनों में रम गए और देर तक भजन गाए.

Advertisement

बता दें कि शिवराज ने सभी धर्मों के त्यौहारों को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित करने की परंपरा शुरू की थी और इसी कड़ी में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे. कार्यक्रम के अंत में श्रीकृष्ण के जन्म के समय उस वक्त सब हैरान रह गए जब सीएम शिवराज ने लोगों के कंधों पर गोविंदा की तरह चढ़कर मटकी फोड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement