कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को सेवा से लेना देना नहीं है. उन्हें तो बस इस बात की मिर्ची लग रही है कि कुर्सी चली गई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं बता दूं कि टाइगर अभी जिंदा है. वहीं, अपने समर्थकों को कैबिनेट में शामिल करवाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जितने भी मंत्री हों, ये नंबर का गेम नहीं बल्कि सेवा का गेम है.
जानें- MP की शिवराज सरकार में सिंधिया खेमे से मंत्री बनने वाले नेता कौन हैं?
शपथ ग्रहण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके लिखा, 'मंत्रिमंडल में शामिल हुए सभी नए मंत्रियों को बधाई. मुझे विश्वास है कि प्रदेश की तरक्की और विकास के लिए आप सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य करेंगे.'
गौरतलब है कि शिवराज कैबिनेट आज विस्तार हुआ है. आज 28 नए मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इस शपथ ग्रहण से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके लिखा, 'अन्याय के खिलाफ़ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है.'
MP में शिवराज कैबिनेट का विस्तार, 20 कैबिनेट, 8 राज्य मंत्री ले रहे हैं शपथ
शिवराज के कैबिनेट विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों का अच्छा खासा दबदबा है. शिवराज मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले 28 मंत्रियों में सिंधिया खेमे के 9 विधायक शामिल हैं जबकि कांग्रेस के तीन ऐसे बागियों को मंत्री बनाया गया है जिन्होंने कमलनाथ सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने के चलते बगावत कर बीजेपी का दामन थामा था.
रवीश पाल सिंह