मध्य प्रदेश में 'टाइगर' पॉलिटिक्स तेज हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि वो टाइगर का शिकार करते थे. इस पर शिवराज सिंह चौहान के मंत्री अरविंद भदौरिया ने पलटवार किया है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए अरविंद भदौरिया ने कहा, 'उनके पूर्वजों ने भी कभी टाइगर का शिकार नहीं किया है. दिग्विजय सिंह चूहे-बिल्ली को मारते रहे होंगे. इस प्रकार की मसखरी के मास्टरमाइंड है दिग्विजय सिंह.'
बीजेपी में दो-दो टाइगर वाले सवाल का जवाब देते हुए सूबे के मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा, 'दो टाइगर मिल कर चलेंगे. टाइगर जोड़ी से रहता है. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे सियारों को ये दोनों टाइगर एक-एक पंजे में दबोचेंगे.'
दरअसल, अभी तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोलते थे कि टाइगर जिंदा है, लेकिन गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा था कि टाइगर जिंदा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद दूसरी जगह एक कार्यक्रम में जब सिंधिया पहुंचे और वहां उनसे पूछा गया कि शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से टाइगर कौन है, तो सिंधिया ने कहा- दोनों टाइगर हैं.
इसे भी पढ़ेंः जानें- MP की शिवराज सरकार में सिंधिया खेमे से मंत्री बनने वाले नेता कौन हैं?
इससे पहले साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद जब शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस छोड़कर जा रहे थे, तो वहां आखिरी बार लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है.
इसके बाद से उनको 'मामा शिवराज' के साथ 'टाइगर शिवराज' भी कहा जाने लगा था. इसी टाइगर वाले बयान को लेकर दिग्विजय सिंह चौहान ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के साथ पहले टाइगर का खूब शिकार किया था.
इसे भी पढ़ेंः सिंधिया को साधने में बीजेपी का MP में बिगड़ा सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण
रवीश पाल सिंह