माधुरी दीक्ष‍ित ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पति-बच्चों संग ले चुकी हैं ताइक्वांडो की ट्रेनिंग

माधुरी दीक्ष‍ित एक्ट‍िंग के अलावा डांस में माहिर हैं, इस बात का पता सभी को है. लेक‍िन डांस के अलावा भी वे ताइक्वांडों का भी ज्ञान रखती हैं. एक्ट्रेस ने फैमिली के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
माधुरी दीक्ष‍ित अपनी फैमिली और ताइक्वांडो मास्टर के साथ माधुरी दीक्ष‍ित अपनी फैमिली और ताइक्वांडो मास्टर के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्ष‍ित इन दिनों सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव नजर आ रही हैं. इस बीच उन्होंने पति राम नेने और दोनों बेटों के साथ एक थ्रोबैक फोटो साझा की है. इसमें पूरा पर‍िवार नीले रंग की ताइक्वांडो ड्रेस में नजर आ रहा है. साथ ही माधुरी के दोनों बच्चों ने हाथ में सर्ट‍िफ‍िकेट भी ले रखा है.

माधुरी ने इस फोटो की डिटेल बताई है. उन्होंने लिखा- 'ऑरेंज बेल्ट के लिए हमारा टेस्ट‍िंग डे. बोर्ड तोड़ना और एक साथ ताइक्वांडो सीखना, फोकस, अनुशासन और मेहनत का एक शानदार फैमिली एक्सपीरियंस था.' बता दें उनकी यह फोटो काफी समय पहले की है. इसमें माधुरी के दोनों बेटे अरीन और रेयान बहुत छोटे हैं, जबकि अब वे काफी बड़े हो चुके हैं.

Advertisement

'दिल' के 30 साल होने पर शेयर की थी फोटोज

हाल ही में माधुरी ने 'दिल' फिल्म के 30 साल पूरे होने पर फोटोज साझा की थी. इसमें वे आमिर खान के साथ कास्ट की गई थीं. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा- 'आमिर खान के साथ काम करना बहुत मजेदार था. मुझे याद है सेट पर इंद्र कुमार हमें खूब सारे जोक और ट्र‍िक्स सुनाया करते थे. टीम की मेहनत और प्यार के लिए शुक्रिया. फिल्म ने बहुत अच्छा किया और इसके लिए मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. यादगार लम्हें'.

सुनील शेट्टी की बेटी अथ‍िया ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा- कहीं दूर...

एक विलेन के 6 साल पूरे, सिद्धार्थ मल्होत्रा-श्रद्धा कपूर ने फैंस को कहा शुक्रिया

वैसे इन दिनों माधुरी अपने पर‍िवार के साथ मुंबई में हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई लोगों को ऑनलाइन फ्री डांस ट्रेनिंग दी. माधुरी ने लोगों को तनावमुक्त करने के लिए ये डांस ट्रेनिंग देने का प्लान किया था. इस कैंपेन में माधुरी के साथ बॉलीवुड के बड़े कोरियोग्राफर जैसे टैरेंस लुईस, रेमो डिसूजा, पंडित बिरजू महाराज और सरोज खान ने भी साथ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement