'पीकू' जैसी सफल फिल्म देने के बाद सूजित सरकार अब महिलाओं पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. इस फिल्म में तीन पीढ़ी की महिलाओं को एक साथ दिखाया जाएगा.
देखें तस्वीरें: सम्मानित हुईं 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित
खबरों की मानें तो सूजित इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी और परिणीति चोपड़ा को लेना चाहते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म में तीन पीढ़ी की अगल-अगल महिलाओं के किरदार के लिए इनसे बात भी कर ली है.
यह पढ़ें: अभिनेत्री रानी मुखर्जी के घर आई एक नन्ही परी 'आदिरा'
अगर रानी इस फिल्म के लिए हां कह देती हैं तो उनकी बेटी अादिरा के जन्म के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी. वहीं, माधुरी का ये छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कम बैक होगा. परिणीति चोपड़ा की अगर बात करें तो 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' के बाद ये उनकी दूसरी ऐसी फिल्म होगी जिसमें 3 एक्ट्रेसेज साथ नजर आएंगी.
स्वाति गुप्ता