लखनऊ एनकाउंटर: बोले ओवैसी, ट्रायल पूरा होने में दस साल न लग जाए

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ एनकाउंटर ममाले पर तीन ट्वीटस किए हैं.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी, फाइल फोटो असदुद्दीन ओवैसी, फाइल फोटो

विकास कुमार

  • ,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ एनकाउंटर ममाले पर तीन ट्वीटस किए हैं.

हैशटैग #lucknowEncounter का इस्तेमाल करते हुए ओवैसी ने ये टविट्स किए हैं. अपने टवीट्स में ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि इस्लाम की शिक्षा इस्लामिक स्कॉलरों से हे लेनी चाहिए. गूगल और स्वंय से इस्लाम पढ़कर आलीम नहीं बना जा सकता.

वहीं अपने दूसरे टवीट्स में उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनके ट्रायल पूरा होने में दस साल नहीं लगने चाहिएं.

Advertisement

इस सीरिज के अपने सबसे पहले टवीट में असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ अनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के पिता और भाई द्वारा सैफुल्ला से खुद को अलग करने की तारीफ की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement