प्रमोद कृष्णम बोले- कोर्ट में गिड़गिड़ाना छोड़, जांच का सामना करें चिदंबरम

लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सलाह दी है. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी को पूरा मौका देना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. जेल जाने के डर से इतने बड़े नेताओं को रोज-रोज अदालत के सामने गिड़गिड़ाना शोभा नहीं देता.

Advertisement
आचार्य प्रमोद कृष्णम (IANS) आचार्य प्रमोद कृष्णम (IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सलाह दी है. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी को पूरा मौका देना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. जेल जाने के डर से इतने बड़े नेताओं को रोज-रोज अदालत के सामने गिड़गिड़ाना शोभा नहीं देता.

Advertisement

इससे पहले, पी. चिदंबरम ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें चार दिन की न्यायिक हिरासत में देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद आज सूचीबद्ध नहीं किया गया है.

बचाव पक्ष के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जस्टिस आर. बानुमती की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के बावजूद ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली उनके क्लाइंट की याचिका को सोमवार के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया.

जस्टिस बनुमती ने कहा कि इस संबंध में शीर्ष अदालत को मुख्य न्यायाधीश के आदेश की रजिस्ट्री मिलने के बाद मामले को सूचीबद्ध किया जाएगा. पीठ ने कहा, "रजिस्ट्री में कुछ अड़चनें हैं और उन्हें मुख्य न्यायाधीश से आदेश लेना होगा." सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्हें याचिका पर सुनवाई से कोई आपत्ति नहीं है.

Advertisement

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने 21 अगस्त को चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी. चिदंबरम को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया और ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement