पेट्रोल-डीजल के बाद अब बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी हुआ सस्ता

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के बाद अब सरकार ने हवाई यात्रा और घरेलू एलपीजी के दामों में कमी करके जनता को राहत देने का फैसला किया है. एटीएफ (विमान ईंधन) की कीमतों में 11.7 प्रतिशत की जबरदस्त कटौती की गई है जिससे अब हवाई यात्रा करना पहले से ज्यादा सस्ता होगा.

Advertisement
पेट्रोल-डीजल के बाद अब सिलेंडर हुआ सस्ता पेट्रोल-डीजल के बाद अब सिलेंडर हुआ सस्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के बाद अब सरकार ने हवाई यात्रा और घरेलू एलपीजी के दामों में कमी करके जनता को राहत देने का फैसला किया है. एटीएफ (विमान ईंधन) की कीमतों में 11.7 प्रतिशत की जबरदस्त कटौती की गई है जिससे अब हवाई यात्रा करना पहले से ज्यादा सस्ता होगा.

इसके अलावा गैर सब्सिडी वाली घरेलू एलपीजी दरें 25.5 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गईं है.  अब बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 585 रुपये में मिलेगा जो महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए एक राहत पहुंचाने वाली खबर है.

Advertisement

गौरतलब है कि महंगाई की मार से परेशान देश की जनता को सोमवार मध्य रात्रि‍ से राहत मिली है. पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की कमी, वहीं डीजल भी 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. नई दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement