फांसी पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव, हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर के सरायअकिल इलाके में प्रेमी युगल की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया है. सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को खुदकुशी बताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि लोगों का कहना है कि यह खुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या का मामला है.

Advertisement
यूपी के कौशांबी जिले में हुई वारदात यूपी के कौशांबी जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर के सरायअकिल इलाके में प्रेमी युगल की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया है. सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को खुदकुशी बताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि लोगों का कहना है कि यह खुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या का मामला है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जिले के सरायअकिल के फकीराबाद मोहल्ले निवासी मजदूर अमृतलाल का बेटा छोटू (18) मुंबई में सिलाई का काम करता है. अमृतलाल के पड़ोसी रिक्शा चालक बुद्धा की 17 साल की बेटी शोभा संदिग्धावस्था में घर से लापता हो गई. काफी खोजने के बाद भी पता नहीं चला, तो थाने में गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलवार सुबह किशनपुर अंबारी गांव में अमरूद के एक पेड़ से छोटू और शोभा की लाश लटकी मिली. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने तुरंत इस मामले की सूचना थाने में दी. इसके बाद एसपी वीके मिश्र और सीओ चायल सरायअकिल थाने की पूरी फोर्स के साथ मौके-ए-वारदात पर पहुंचे.

थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. इस मामले में अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिली तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, लोग इस मामले को ऑनर किलिंग मान रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement