लुईस बर्जर मामले में 'हवाला कारोबारी' गिरफ्तार

गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने लुईस बर्जर रिश्वत मामले में एक कथित हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस बीच, भ्रष्टाचार रोधी विशेष अदालत ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की अंतरिम जमानत अवधि शुक्रवार को 12 अगस्त तक बढ़ा दी.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • पणजी,
  • 07 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने लुईस बर्जर रिश्वत मामले में एक कथित हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस बीच, भ्रष्टाचार रोधी विशेष अदालत ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की अंतरिम जमानत अवधि शुक्रवार को 12 अगस्त तक बढ़ा दी.

अग्रिम जमानत पर सुनवाई भी 12 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने रिश्वत मामले में गोवा के अज्ञात मंत्रियों के खिलाफ एनफोर्समेंट केस इनफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज कराई है.

Advertisement

कांग्रेस ने गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह विपक्षी नेताओं के खिलाफ 'गेस्टापो' (नाजी पार्टी की खुफिया पुलिस) जैसा अभियान छेड़े हुए हैं. कांग्रेस का यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री गुरुदास कामत की जमानत को लेकर हो रही कवायद और पूर्व लोक निर्माण मंत्री चर्चिल अलेमाओ की गिरफ्तारी के बाद आया है.

भ्रष्टाचार रोधी विशेष अदालत ने कामत की अंतरिम जमानत अवधि 12 अगस्त तक बढ़ा दी है. अग्रिम जमानत पर सुनवाई भी 12 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है.

विशेष अदालत के न्यायाधीश बीपी देशपांडे ने अंतरिम जमानत अवधि तब बढ़ाई, जब अभियोजन पक्ष ने अदालत द्वारा पांच अगस्त को जारी एक नोटिस का जवाब देने के लिए मोहलत मांगी. नोटिस में अदालत ने लुईस बर्जर मामले में कामत की गिरफ्तारी का औचित्य जानना चाहा है.

Advertisement

कामत को पांच अगस्त को अंतरिम जमानत मिल गई थी. कामत, गोवा के पूर्व लोक निर्माण मंत्री चर्चिल अलेमाओ और कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2010 में एक जल निकासी परियोजना का ठेका अमेरिकी कंपनी लुईस बर्जर को देने के एवज में कंपनी के अधिकारियों से 976,630 डॉलर रिश्वत ली थी.

कामत की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ने के झटके से उबर कर पुलिस ने रायचंद सोनी नाम के एक आदमी को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि सोनी हवाला कारोबारी है. बताया जा रहा है कि सोनी गोवा और दुबई आता जाता रहता है. आरोप है कि लुईस बर्जर ने सोनी के जरिए ही 2010 में रिश्वत की रकम अलेमाओ और कामत तक पहुंचाई थी.

कामत और अलेमाओ, दोनों ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताया है कि उन्होंने कोई रिश्वत ली थी. मामले की गूंज राज्य विधानसभा में भी हुई. विपक्ष के नेता प्रताप सिंह राणे ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने हिटलर की गेस्टापो पुलिस की याद ताजा कर दी है. विपक्षी नेताओं का चरित्र हनन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने इस आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा, 'एक भी कोई ऐसा मौका दिखा दीजिए, जब मैंने किसी नेता का इस मामले में नाम लिया हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उस पर किसी तरह का दबाव नहीं है.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement