हनुमान जी की उपासना से मिलेगा सेहत का वरदान

महाबली हनुमान भक्ति और शक्ति के अद्भुत प्रतीक हैं. हनुमान सरल भक्ति और प्रेम से प्रसन्न होते हैं. इन्होंने ही लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की थी. हनुमान जी के विशेष मन्त्र और स्तुतियों के पाठ से सेहत उत्तम हो सकती है. अगर विशेष तरीके से "हनुमान बाहुक" का पाठ किया जाय तो हर बीमारी से निजात पाई जा सकती है.

Advertisement
हनुमान बाहुक की महिमा हनुमान बाहुक की महिमा

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

महाबली हनुमान भक्ति और शक्ति के अद्भुत प्रतीक हैं. हनुमान सरल भक्ति और प्रेम से प्रसन्न होते हैं. इन्होंने ही लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की थी. हनुमान जी के विशेष मन्त्र और स्तुतियों के पाठ से सेहत उत्तम हो सकती है. अगर विशेष तरीके से "हनुमान बाहुक" का पाठ किया जाय तो हर बीमारी से निजात पाई जा सकती है. ज्योतिषाचार्य सचिन शिरोमणि से जानते हैं हनुमान बाहुक की महिमा...

Advertisement

हनुमान जी की आशीर्वाद मुद्रा के चित्र या प्रतिमा की स्थापना करें

साथ में प्रभु श्री राम की प्रतिमा की भी स्थापना जरूर करें

उनके सामने घी का दीपक जलाएं और एक पात्र में जल भरकर रखें

पहले श्री राम की स्तुति करें और फिर हनुमान जी का ध्यान करें

इसके बाद हनुमान बाहुक का पाठ करें

पाठ के बाद पात्र का थोड़ा सा जल रोगी को पिला दें

बाकी बचा हुआ जल शरीर के रोगग्रस्त हिस्से पर लगाएं

हनुमान बाहुक के पाठ की शुरुआत मंगलवार को करें

ये प्रयोग लम्बे समय तक करें, लाभ होगा.

मंगल की कौन सी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है हनुमान बाहुक?

- मंगल के कारण अगर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हों

- मंगल के कारण अगर रक्त संबंधी समस्या हो गई हो

- मंगल के कारण अगर ऑपरेशन या सर्जरी के योग बन गए हों

Advertisement

- मंगल के कारण अगर बेवजह गुस्सा आता हो तो हनुमान बाहुक का पाठ करें

हनुमान बाहुक से दूर होगा भय

सुबह स्वच्छ वस्त्र धारण करें, लाल आसन पर बैठें

चमेली के तेल का दीपक जलाएं

जल का पात्र पास में रखें. उच्च स्वर में हनुमान बाहुक का पाठ करें. इस दौरान मुख दक्षिण दिशा की ओर रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement